विश्वास: परमेश्वर ने पक्षियों को उड़ने के लिए रचा है ,घोंसले में ही हमेशा रुके रहने के लिए नहीं | बाइबल ऐसे लोगों की कहानियों से भरें हैं ,जो उदासीनता और अनाज्ञाकारिता के कारण जीवन में बढ़ नहीं रहे हैं ,वैसा ही ऐसे लोगों की कहानियाँ हैं, जो अपने अद्भुत विश्वास के पंखों से ऊंचाइयों पर उड़ रहे हैं | दर्जनों बाइबल पात्रों के साथ-साथ यीशु और पौलुस की शिक्षाओं के जीवन का अध्ययन करें | विश्वास की पंखों द्वारा ऊंचाइयों पर उड़ने के लिए सीखें |